कम मतदान वाले क्षेत्रों में चलाया गया अभियान

15

औरैया 23 मार्च 24-लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर से जिले में भर में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की गई है। उन क्षेत्रों पर खास फोकस करने की रणनीति बनाई गई है जहां पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले के कुछ मतदान स्थलों पर  कम मतदान हुआ था। इस बार इन मतदान स्थलों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप विशेष जोर दे रही है। इसी के तहत युवा कल्याण विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं की रैलियों का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, शपथ आदि कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत युवाओं के साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया जाता है।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नफीस अहमद व बेसिक शिक्षा विभाग से एसआरजी सुभाष रंजन दुबे के नेतृत्व में कम मतदान वाले क्षेत्र बनारसीदास व नारायणपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के बीच पोस्टर व कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नफीस अहमद ने बच्चों को बताया कि वे मतदान के अपनी टोली के साथ न केवल मम्मी पापा को बल्कि अपने मुहल्ले के सभी लोगो को वोट डालने के लिए बोलेंगे।  उनके द्वारा बच्चों एवं उपस्थित लोगों को वोट की महत्ता बताई गई। इस दौरान मुहल्ले के लोगों से भी बात करके लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने व लोगों को भी जागरूक करने की बात कही गयी। इस दौरान विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यपक ब्रजेश मिश्रा, साधना, पीआरडी जवान आलोक कुमार त्रिवेदी, राम सरोज, विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें