4 हत्यारोपियों को असलहे व बाइकें बरामद कर भेजा जेल 

53

औरैया 23 मार्च 24-जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने 4 वांछित अभियुक्तों को नाजायज असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। विभाग द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में औरैया कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 23.03.2024 को मु.अ.स. 147/24 धारा 147/148/452/307/302/323/504/506/34 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण राजेश कुमार उर्फ राजू  2. सोनू तिवारी 3. अंकित उर्फ कल्लू तिवारी 4.अशोक तिवारी को नरोत्तमपुर नहर पुलिया के पास दो नाजायज तमंचे एवं जिन्दा व खोखा कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।  दिनांक 19.03.2024 को श्री रामबाबू पुत्र नरेश पांडेय द्वारा कोतवाली औरैया पर दी गई तहरीर के आधार परमु.अ.स. 147/24 धारा 147/148/452/307/302/323/504/506/34 भादवि पंजीकृत किया गया विवेचना के क्रम में कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा दिनांक 23.03.2024 को मु.अ.स. 147/24 धारा 147/148/452/307/302/323/504/506 भादवि व बढोत्तरी धारा 34 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण राजेश कुमार उर्फ राजू  2. सोनू तिवारी 3. अंकित उर्फ कल्लू तिवारी 4.अशोक तिवारी को नरोत्तमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी तमंचे .315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस व 3 खोखा कारतूस .315 बोर एवं मोटरसाइकिल न. घटना में प्रयुक्त दो मो.सा. नं.- UP16 BW 5404 व मो.सा. नं. UP 79 C 3876 उनके गांव कबीरपुर में ट्यूबवेल के पास गेहूं के खेत से बरामद की गई बरामदगी के आधार पर धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी की गई तथा घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाईकिलो को अंतर्गत धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम सीज किया गया, अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हमारे स्वर्गीय भाई/चाचा विष्णु की पत्नी लक्ष्मी उर्फ राजा ने जमीन के बंटवारे को लेकर हम लोगों को काफी परेशान कर रखा था, रोज पुलिस व उच्चाधिकारियों से शिकायत करके हम लोगो को परेशान करती रहती थी, इस बात से तंग आकर दिनांक 18.03.24 को रात्रि समय करीब 8.30 बजे हम सभी लोग इन्हीं दोनो मोटर साइकिलों से लक्ष्मी उर्फ राजा को जान मारने उसके घर मोहल्ला पढीन दरवाजा औरैया गये थे, जहां पर लक्ष्मी उर्फ राजा पास में ही अपनी बहन रूबी के घर पर बैठी थी तो हम लोगों ने घर में घुस कर हम लोगों में से राजू उर्फ राजेश तिवारी व कल्लू उर्फ अंकित तिवारी ने अपने साथ लिये तमन्चों से लक्ष्मी उर्फ राजा को जान से मारने के लिये उस पर फायर किये और तुरन्त ही अपनी अपनी मोटर साईकिलों से फायर करते हुए वहां से भाग गये थे, पकडे जाने के डर से हम लोगों ने दोनों तमन्चे व बचे कारतूस अपने खेत में बने ट्यूब बेल के पास गेहूं के खेत में छिपा दिये थे। आज हम लोग पुलिस से बचने के लिये किसी दूसरे स्थान पर जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें