औरैया 1 अप्रैल 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजन एवं 85+आयु के मतदाताओं के लिए सक्षम एप(SAKSHAM APP) तैयार किया गया है। मतदान हेतु सक्षम एप (SAKSHAM APP)के माध्यम से दिव्यांगजन एवं 85+आयु के मतदाता मतदेय स्थल तक जाने एवं निवास स्थान तक वापसी हेतु व्हील चेयर/बैसाखी आदि भी आवेदन कर सकते हैं तथा अपने मतदेय स्थल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समस्त दिव्यांगजन एवं 85+आयु के मतदाता Google Play Store के माध्यम से सक्षम ऐप (SAKSHAM APP) को डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त अपनी समस्या हेतु निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नंबर-1950 पर कॉल कर सकते हैं।