औरैया 12 अप्रैल 24-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत इंटर कॉलेज मुरादगंज ,नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज कैथावा, कुंवर हनुमत सिंह इंटर कॉलेज बेला, जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरैन, जन सहयोगी इंटर कॉलेज उमरसाना, सर्वोदय इंटर कॉलेज साफर , जनता इंटर कॉलेज नुनारी पुर्वा सुजान, राजकीय हाई स्कूल जुआ, राजकीय हाई स्कूल करमपुर, जीजीआईसी बिधूना एवं सबीबीएस स्मृति विद्यापीठ स्कूल औरैया में आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें मतदान करने की शपथ एवं आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया और कहा कि मतदान के दिन अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर मानव श्रृंखला, पोस्टर तथा रैली में स्लोगन की पट्टिकाओं के माध्यम से भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं, अध्यापक/अध्यापिकाएं, अविभावक व ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।