औरैया 12 अप्रैल 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद में गेहूं की फसल का उत्पादन जानने के लिए तहसील बिधूना के राजस्व ग्राम अरियारी में किसान रामनिवास तिवारी के खेत में क्रॉप कटिंग कराई। उन्होंने त्रिभुजाकार मानक में क्राफ्ट कटिंग करने पर 9.5 किलोग्राम गेहूं की पैदावार का पता चला। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर किसान भाई गेहूं बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु. 2275 प्रति कुंतल निर्धारित है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।