औरैया 22 अप्रैल 24-उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अप्रैल को जनता महाविद्यालय अजीतमल में इटावा लोकसभा प्रत्याशी प्रो डॉ रामशंकर कठेरिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रत्याशी प्रो। डॉ रामशंकर कठेरिया ने लोकसभा संयोजक एवं अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया,
बीती रात्रि इटावा लोकसभा प्रत्याशी प्रो डॉ रामशंकर कठेरिया ने लोकसभा संयोजक एवं अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय एवं भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ के साथ जनता महाविद्यालय में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवधेश सिंह राजावत पिंकी, रामानुग्रह सिंह सेंगर, लव तिवारी मौजूद रहे। वही भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी है।