मतदान की शुचिता बनाए रखें मतदान कर्मी-निष्पक्ष रहकर करें कार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी  

13

औरैया 12 मई 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने दिनांक 13 मई 2024 को संपन्न होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए मतदान पार्टी के कार्मिकों से कहा कि मतदान की सुचिता बनाए रखने में आप सभी की महती भूमिका है इसका निर्वहन निष्पक्ष रहकर करते हुए कार्य को संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझते हुए कार्य करें जिससे मतदान कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बड़ी परेशानी बन सकती है इसलिए पूर्ण सजगता बरते। उन्होंने संबंधित अधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिला मजिस्ट्रेट ने मतदान पार्टी कर्मियों को गल्ला मंडी में रवानी के पूर्व मतदान सामग्री मिलान करने के अवसर पर दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित मतदेय स्थल के अनुरूप मतदान सामग्री का भली भांति मिलान कर लें और यदि कोई सामग्री अवशेष हो तो अभी प्राप्त कर लें जिससे मतदान के समय कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि अपनी टीम के साथ मतदेय स्थल पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं को भी देख ले और जो भी कार्य आवश्यक हो उसे समय रहते पूर्ण करा लें अपना कार्य निर्भीक और निष्पक्षता के साथ संपन्न करें और किसी के दबाव या प्रलोभन में न आए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यकतानुसार पुलिस बल, अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है। उन्होंने इस अवसर पर वाहन व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया।
उक्त अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें