राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस-शरीर के लिए जानलेवा है तम्बाकू

11

औरैया 31 मई 24-जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि तंबाकू/ तंबाकू से निर्मित उत्पाद शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है इसके सेवन से हम सभी को बचना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहे और कैंसर जैसी घातक बीमारी न होने पाए। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि इसके संबंध में हम स्वयं जागरूक हो और तंबाकू /तंबाकू निर्मित उत्पादों के सेवन से होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए आमजन को भी जागरूक करें जिससे आम समाज भी स्वस्थ रह सके।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि ०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अजीतमल, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशाषी अभि० लो० नि०वि०, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर आदि अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें