पहचान पत्र के बिना नहीं होगा प्रवेश-अपनी ही टेबिल पर रहेंगे मतगणना एजेंट-सभी रिकार्डिंग डिवाइस बैन

15

औरैया 31 मई 24-जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 42- कन्नौज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 202-बिधूना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 41 इटावा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 203 दिबियापुर एवं 204-औरैया (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि मतगणना केंद्र नवीन गल्ला मंडी स्थल औरैया में दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी मतगणना के दिन उन्हीं अभिकर्ताओं को गणना हाॅल के अंदर प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास फोटो युक्त पहचान पत्र होंगे। गणना अभिकर्ता अपने फोटो पहचान पत्र सहित दिनांक 04 जून 2024 को प्रातः 7:00 बजे अपनी मेज संख्या के पास उपस्थित हो जाएंगे। गणना अभिकर्ता की जिस मेज के लिए नियुक्ति हुई है वह उस मेज से अन्य किसी मेज अथवा अन्य किसी पंडाल में नहीं जा सकेंगे। बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी/निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर अस्त्र/शस्त्र नहीं ले जा सकेंगें। मतगणना पंडाल में धूम्रपान (माचिस, बीड़ी, सिगरेट, पान, मसाला ,लाइटर, एवं ई-सिगरेट इत्यादि) पूर्णतः प्रतिबंधित है। अनुमन्य अधिकारी/कार्मिक के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन, आई-पैडस, लैपटॉप अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्ड करते हैं इत्यादि सामग्री लेकर मतगणना हॉल के अंदर प्रवेश नहीं करेंगें ।फोटो पहचान पत्र धारक मतगणना  पंडाल में प्रवेश द्वार पर जांच कराने के उपरांत ही प्रवेश कर सकेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें