मतगणना तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक-सजगता से निभाएं जिम्मेदारी-जिला निर्वाचन अधिकारी 

22

औरैया 31 मई 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने दिनांक 04 जून 2024 को नवीन गल्ला मंडी में संपन्न होने वाली सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना संबंधित तैयारियों की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में कराए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया की अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार टेंट, बेरीकेटिंग, टेबलिक, कार्मिकों, प्रत्याशियों/ अभिकर्ताओं के आवागमन के अलग-अलग रास्ते आदि को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण कराये और किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका समय रहते निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली भांति समझ कर उसका निर्वहन करें जिससे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना न रहने पाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त पेयजलापूर्ति व साफ-सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया, बेरीकेटिंग व टेंट आदि के कार्य के लिए अधिषाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को अतिरिक्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था लोड के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, मुख्य चिकित्साधिकारी गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त टीमों के साथ तीन डॉक्टरों की टीम तथा एक एंबुलेंस मतगणना परिसर में लगाने, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को मतगणना संबंधी सामग्री के बैग तैयार करने, जिला पूर्ति अधिकारी को मतगणना कार्मिकों आदि को नाश्ता/ भोजन की व्यवस्था हेतु, जिला पंचायत राज अधिकारी को विभिन्न कार्य हेतु सफाई कार्मिकों को नामित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से अपने-अपने सहयोगी के रूप में भी अधिकारियों/ कर्मचारियों को नामित कर लें साथ ही मतगणना परिसर में रहने वाले किसी भी कार्य में नामित कार्मिक का परिचय पत्र अवश्य जारी कराये जिससे संबंधित को कार्य संपादन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए और वह अपने कार्य को भली-भांति अंजाम दे सकें। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण भाग है इसलिए इस कार्य  को पूरी क्षमता और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता /शिथिलता किसी के द्वारा बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.)/ उप निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार सिंह, समस्त उप जिला अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित नोडल /प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें