औरैया 03 जून 24-अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने 04 जून 2024 को संपन्न होने वाली मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्वक निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि अवशेष कार्य समय रहते शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और सभी संबंधित अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न कराये।