औरैया 03 जून 24-मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता पूर्वक आत्मविश्वास के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप समय बद्धता के साथ संपन्न करायें। जिससे किसी को भी आपके कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगाने का अवसर न मिले और कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
माननीय मतगणना प्रेक्षक 202-बिधूना श्रीमती नूर जहारा खानूम एवं 203-दिबियापुर, 204 औरैया (अ.जा.) श्री वस्सुदेव शेत्य ने उपरोक्त विचार कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक के आयोजित प्रशिक्षण में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को सरलता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए उसके प्रति स्वयं भी जानकारी प्राप्त कर, दक्षता प्राप्त करले जिससे उसके संबंध में किसी के द्वारा पूछे जाने पर सही व संतोषजनक उत्तर दे सके।
माननीय उक्त द्वय प्रेक्षक ने कहा कि अपने कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपन्न करें। जिससे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो और कार्य सकुशल संपन्न कराने में सफल हो सके।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि० रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने कार्य को समझते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पारदर्शिता पूर्वक निर्वहन करें जिससे कार्य समयबद्धता के साथ संपन्न हो। उन्होंने इस अवसर पर मतगणना के दौरान की जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं एवं सीयू,वीवी पैट आदि का प्रपत्र 17 सी आदि से मिलान करने के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा उपस्थित मतगणना एजेंटों को क्रमवार प्रदर्शित मतगणना की संख्या को दर्शाना /बोलकर बताना तत्पश्चात एजेंटों के हस्ताक्षर आदि की कार्यवाही चक्रवार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो संबंधित ए आर ओ (सहायक रिटर्निग ऑफिसर) को अवगत कराये जिससे उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित हो।
मतगणना के दौरान यदि किसी एजेंट आदि के द्वारा किसी कार्य पर उंगली उठाई जाती है तो आप अपने व्यवहार में सौम्यता/ शालीनता बनाए रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। उक्त के पूर्व श्री सिंह ने मतगणना परिसर में आने-जाने, वाहन पार्क करने तथा प्रतिबंधित वस्तुओं को न ले जाने के संबंध में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना पण्डाल में मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। आप लोगों ने मतदान जैसे कार्य को सकुशल, शांति पूर्वक संपन्न कराया है इस कार्य को भी अपने व्यावहारिक पक्ष को शांति बनाए रखते हुए ईमानदारी से पूर्ण कराये।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट औरैया, उप जिला मजिस्ट्रेट अजीतमल, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित मतगणना कार्य में नामित माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक आदि उपस्थित रहे।