औरैया 19 जून 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की शतत समीक्षा करते हुए उनको मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर फीडिंग कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन स्तर पर होने वाली समीक्षा में रैंकिंग का स्तर सही रह सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति अपलोड नहीं की जाती है और प्रदेश स्तर पर जनपद की रैंकिंग कम होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र सहित सभी संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।