अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम

32
औरैया 19 जून 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में आबकारी विभाग द्वारा ज्ञानस्थली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशे से स्वयं को दूर रखने एवं अन्य सगे संबंधियों/परिचितों आदि को दूर रखने के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक/अध्यापिकाएं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और नशे के प्रयोग से होने वाली सामाजिक,आर्थिक, शारीरिक हानियों के संबंध में भी अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक/अध्यापिका बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें