1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक चलेगा डायरिया रोको अभियान-हुआ शुभारम्भ  

36

औरैया 01 जुलाई 24-जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह जुलाई 2024 (संचारी रोग के नियंत्रण अभियान दिनांक 01 से 31 जुलाई 2024 तथा दिनांक 11 से 31 जुलाई 2024 तथा दस्तक अभियान दिनांक 11 जुलाई से 31 अगस्त 2024) तथा डायरिया रोको अभियान 01 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक चलाया जाना है उक्त अभियान का उद्घाटन 50 शैय्या जिला चिकित्सालय औरैया से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूप गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त अभियान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभागों के निर्धारित कार्यों एवं दायित्वों के आपसी समन्वय से संचालित किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है अभियान के दौरान संक्रामक रोग डायरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया,  टीबी, कुष्ठ रोग, आदि से बचाव रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे इस अवसर पर मंजू सचान अधिकारी, डॉक्टर स शिशिर पुरी, नोडल डॉक्टर मनोज, नगर पंचायत अधिकारी ,राम आसरे कमल, कर्मचारी, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें