आवास के नाम पर ग्राम प्रधान पर पैसे लेने का आरोप
अजीतमल 27 सितंबर 24-औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में मनरेगा में हुए कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची मनरेगा लोकपाल राम लक्ष्मी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार की शिकायत पर गांव में जांच की हेतु आए जहां पर मनरेगा योजना के कार्यों के दस्तावेज ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जिससे जांच प्रभावित हुई। आपको बताते चलें मनरेगा योजना द्वारा मजदूरों को 100 दिन काम दिए जाने का प्रावधान है जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा नहीं हो रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन मजदूरों ने कार्य भी नहीं किया उनके खाते में भी मजदूरी का पैसा डाल दिया गया। मनरेगा लोकपाल के सामने ग्रामीणों ने भी विरोध जताया कि आवास के नाम पर ग्राम प्रधान ने 10–10 हजार रुपए लिए और अभी तक पूरी किस्त भी नहीं आई। रिपोर्ट दीपक अवस्थी