औरैया 30 सितम्बर 24-वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता ( रे.प.) उ.म.रे. फफूंद ने अवगत कराया है कि रेलवे फाटक संख्या-10-सी जो फफूंद पाता रेलवे स्टेशन के मध्य में किलोमीटर 1105/13-15 में स्थित है। उपरोक्त रेलवे फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य दिनांक 01.10.2024 को सुबह 6:00 से दिनांक 05.10.2024 को शाम 18:00 बजे तक दिन-रात लगातार किया जाएगा अतः उपरोक्त रेलवे फाटक दिनांक 1.10.2024 को सुबह 6:00 बजे से दिनांक 5.10.2024 को शाम 18:00 बजे तक दिन-रात लगातार सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा। इस दौरान यातायात वैकल्पिक मार्ग पूर्व दिशा में लगभग 02 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 09- सी/ फफूंद एवं पश्चिम दिशा में लगभग 03 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रेलवे उपरगामी सेतु पाता से करें।