20 से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा

8

औरैया 30 सितंबर 24-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत दिनांक 20 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाए जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए थे,तत्क्रम में पखवाड़े  की जनपद स्तरीय गतिविधियों के अंतर्गत योजना में सूचीबद्ध चिकित्सालयों (निजी एवं शासकीय)को विगत वित्तीय वर्ष में किए गए उपचार के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। चयनित चिकित्सालयों में 100 शैया युक्त जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय औरैया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर ,अछल्दा,सहार, अजीतमल एवं गुलाब सिंह सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल थे। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर शिशिर पुरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉक्टर अशोक कुमार सीएमएस 100 शैय्या, डॉक्टर मंजू सचान सीएमएस जिला चिकित्सालय औरैया, डॉक्टर जितेंद्र यादव चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी अछल्दा, डॉक्टर विजय आनंद चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी दिबियापुर, डॉक्टर जितेंद्र चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी सहार, डॉक्टर ज्योतीन्द्र कुमार मिश्र जिला कार्यक्रम समन्वयक, दिलीप कुमार जिला सूचना प्रबंधक, विपिन कुमार जिला शिकायत प्रबंधक जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत एवं रंजीत प्रताप सिंह, प्रबंधक गुलाब सिंह सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल औरैया उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें