औरैया 30 सितंबर 24-जिलाधिकारी डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गोद ली क्षय रोगी कु. अंशिका पुत्री श्री अजय निवासी- मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया को पोषण किट देते हुए कहा कि दवा का नियमित सेवन करने से टी.वी. रोग से शीघ्र निजात मिल जाता है। उन्होंने कहा कि टी.वी. असाध्य बीमारी नहीं है इससे नियमित दवा सेवन करके शीघ्र छुटकारा पाया जा सकता है। रोगी को पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे वह कमजोरी महसूस न करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील कुमार वर्मा उपस्थित रहे।