नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला कर ई-रिक्शा लूटने वाले 2 शातिर गिरफ्त में-बाइक भी बरामद   

6
औरैया 30 सितंबर 24-औरैया पुलिस ने ई रिक्शा चालक को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर ई रिक्शा चोरी कर ले जाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23.09.2024 को पीड़ित अवधेश कुमार पुत्र श्री रामप्रकाश निवासी पूर्वा सती थाना अछल्दा जनपद औरैया के द्वारा थाना बिधूना पर लिखित सूचना दी गई कि उसका भतीजा सुधीर कुमार पुत्र बलराम सिंह जो ई-रिक्शा चलाता है उसको सुबह 10 बजे घसारा से 2 कि०मी० आगे अछल्दा की तरफ 02 अज्ञात व्यक्तियों ने दिबियापुर से अछल्दा अपना सामान लाने के लिए बुक किया तथा उनमें एक व्यक्ति ई-रिक्शा में बैठ गया तथा एक व्यक्ति अपनी बाइक से साथ चलने लगा। कुछ दूर चलकर उन लोगो ने सुधीर को कोल्डड्रिक पिलाई तथा कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सुधीर बेहोश हो गया तथा वे लोग ई-रिक्शा लेकर चले गये। सूचना के आधार पर थाना बिधूना पर मु.अ.स. 336/2024 धारा 303(2)/123 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया,
विवेचना के दौरान दिनांक 30.09.2024 को बिधूना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण 1. सुभाष चन्द्र पुत्र छोटेलाल जाटव, 02. देवनारायन सिंह उर्फ दीपक पुत्र महेश सिंह को एक मोटरसाइकिल-सीटी 100(घटना में प्रयुक्त) अपूर्ण नम्बर प्लेट व एक नाजायज तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत बिधूना-भाईपुर जाने वाली रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ व बरामदगी के आधार पर मु.अ.स. 336/2024 धारा 303(2)/123 बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी व मु.अ.स. 343/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम सुभाष चन्द्र पंजीकृत किया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल के कोई कागजात न होने के कारण अंतर्गत धारा 207 मोटर व्हीकल अधिनियम सीज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें