औरैया 08 अक्टूबर 24-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार के अमूल्य दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा विधान से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं से संबंधित कानून व अधिकारों के संबंध में सभागार कक्ष, ब्लाक औरैया में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की महिलाओं, शिक्षकाओं, आशा बहनों व महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मंचासीन पदाधिकारीगण द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप कुमार द्वारा किया गया। पैनल लायर्स श्रीमती ज्योति द्वारा महिलाओं से संबंधित कानूनों के विषय पर जानकारी दी गयी। उनके द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या और यौन शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गयी। स्थाई लोक अदालत की सदस्य, श्रीमती विनीता पाण्डेय ने धारा 9 एचएमए के संबंध में, समान पारिश्रमिक अधिनियम के संबंध में, भरण-पोषण, मातृत्व अवकाश, के बारे में महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउसिंल सु.श्री गगन जैन ने पॉश एक्ट तथा महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर अपने विचार रखें तथा समाज में महिलाओं की भागीदारी सौ प्रतिशत तक हो, इस पर विशेष बल दिया। प्रभारी वी.डी.ओ. इन्द्रेश सेंगर द्वारा शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । श्रीमती स्वाति चंन्द्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया ने महिलाओं को संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी तथा महिलाओं को घरो में होने वाले छोटे स्तर के विवादो को सुलह समझौते से निपटाने, बेटियों को पढ़ाने तथा बेटों में भी बेटियों की तरह संवेदना जागृत कराने हेतु महिलाओं से विशेष अपील की। इसके अतिरिक्त महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की शिकायत नालसा व राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज कराने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के संबंध में शोर्ट फिल्म नालसा थीम सॉन्ग तथा एन.सी.डब्ल्यू। की वीडियो को एल.ई.डी. पर चलाकर महिलाओं को दिखाया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी ऋषभ पोरवाल तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमन सिंह भदौरिया के साथ पी०एल०वी० लालता प्रसाद, आले हसन, किरन, बृजेश, रामलाल, जुबली, मीनाक्षी, राजकुमार, बीना आदि लोग उपस्थित रहे।