औरैया 10 अक्टूबर 24-जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने ग्राम भैंसौल स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ सफाई आदि की व्यवस्थाएं को देखा तथा छात्रों से गणित, पहाड़ा तथा सामान्य ज्ञान के संबंध में पूछा जिस पर छात्र ने गणित व पहाड़ा सही बताया परंतु सामान्य ज्ञान के संबंध में न बता पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को पुस्तक ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी छात्र-छात्राओं को दिया जाए जिससे वह आगे बढ़ने में सफल हो।