औरैया 14 अक्टूबर 24-मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। तत्क्रम में माह-अक्टूबर में आयोजित होने वाला किसान दिवस दिनांक-16.10.2024 दिन-बुधवार को विकास भवन सभागार, ककोर में प्रातः 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। किसान दिवस में कृषकों की समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा। तत्क्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित समस्त विभागों के जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है, कि वे विगत किसान दिवस की शिकायतों की निस्तारण आख्या के साथ समय से किसान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।