औरैया 14 अक्टूबर 24-मुख्य विकास अधिकारी रामसुमेर गौतम ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को पुरस्कृत किये जाने हेतु वर्ष 2024-25 के लिए गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव/आवेदन दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं इसके लिए जनपद के ऐसे महानुभाव जिनके द्वारा मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में पूर्ण समर्पित होकर सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो, और जो भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो तथा मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो और गुरू गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो, ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इसके लिए गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस (5 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है। उक्त के संबंध में आवेदन कर्ता अपने द्वारा किए गए कार्यों के अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ आवेदन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ककोर स्थित विकास भवन या जिला सूचना अधिकारी कार्यालय विकासखंड कार्यालय औरैया/ककोर स्थित कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या 33 में पूर्ण साक्ष्यों के साथ उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक पर कोई आपराधिक मामला प्रचलित/लंबित न हो और किसी भी आपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा दंडित नहीं किया गया हो।