पुआल खेतो में जलाने पर लगा 5000 का जुर्माना 

4

औरैया 14 अक्टूबर 24-उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि ग्राम-मौहारी तहसील-अजीतमल, जनपद औरैया की भूमि सं0 306 रकवा 3.5830 हे. में खातेदार/बटाईदार श्री जन्ट सिंह पुत्र श्री नाथू सिंह द्वारा रकवा 1.1000 हे धान की फसल काटने के उपरान्त दिनांक 09.10.2024 को धान का पुआल खेतो में जला कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने पर तहसीलदार अजीतमल द्वारा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की धारा 24 एवं 26 के अंतर्गत निर्धारित प्राविधिनानुसार रूपये-5000/- का अर्थदण्ड अधिरोपित कर जमा कराया गया।
कृषक भाईयो से अनुरोध है कि वह फसल अवशेष/कूड़ा अपने खेतों में न जलाये। खेतों में फसल अवशेष जलाना दण्डनीय अपराध है, जिसके अन्तर्गत प्रमुख सचिव, उ.प्र. शासन लखनऊ के द्वारा फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध में 2 एकड़ से कम क्षेत्र के लिये अर्थदण्ड रूपये 2500/-प्रति घटना,2 एकड़ से 5 एकड़ क्षेत्र के लये अर्थदण्ड रूपये 5000/- प्रति घटना एवं 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये अर्थदण्ड रूपये 15000/- जुर्माना अधिरोपित किया गया है। उक्त की पुनरावृत्ति किये जाने पर सम्बन्धित कृषक के विरुद्ध आर्थिक दण्ड एवं कारावास का भी प्राविधान है। फसलों की कटाई के लिये कम्बाइन के साथ स्ट्रा रीपर अथवा रीपर कम्बाइन्डर का प्रयोग अवश्य करें, जिसके बगैर यदि कंबाइन चलते हुए पाया जाता है तो उसको तत्काल पुलिस विभाग से सम्पर्क कर सीज करा दिया जायेगा ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें