माल सहित गिरफ्तार किया 1 शातिर

17

औरैया 15 अक्टूबर 24-औरैया पुलिस ने थाना बेला क्षेत्रांतर्गत ग्राम भवानीपुर में दिनांक 12.10.2024 को एक घर में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बेला पर पंजीकृत मु.अ.स. 175/24 धारा 305(ए)/331(4) BNS के अभियोग का सफल अनावरण किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14/10/24 को शिवराम प्रजापति पुत्र छेदाराम निवासी ग्राम भवानीपुर थाना बेला जनपद औरैया द्वारा थाना बेला पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 12.10.2024 की रात्रि 11 बजे परिवार सहित अपने घर के बरामदे मे सो गये थे, रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोने व चांदी के आभूषण व 65000/- रूपये नकद चोरी कर लिये गए इस सूचना के आधार पर थाना बेला पर अभियोग पंजीकृत करते हुए  घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसके क्रम में दिनांक 15.10.2024 को एसओजी/सर्विलांस व बेला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपक कुमार प्रजापति को चोरी किये हुए आभूषण व 35000/-( पैतीस हजार रूपये) सहित  ग्राम भवानीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर मु.अ.स.175/24 धारा 305(ए)/331(4) BNS में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया, अन्य विधिक कार्यवाही भी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने एक हार पीली धातु, एक अंगूठी मर्दाना पीली धातु, एक नाक की कील पीली धातु, एक टीका माथे का पीली धातु, एक करधनी पेटी सफेद धातु, तोडियां सफेद धातु, 35000/- पैतीस हजार रुपये नकदीबरामद की है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें