औरैया 14 नवम्बर 24-जिलाधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि महाकालेश्वर देवकली व मां मंगला काली देवस्थान एवं गोवंश संवर्धन ट्रस्ट औरैया व नगर पालिका परिषद औरैया तथा सनातन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को देवकली मंदिर परिसर औरैया में समय सायं 05:30 बजे 21000/- दीप जलाकर देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें आम जनमानस, भक्तजनों के साथ-साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।