औरैया 07 दिसम्बर 24-उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त भूमिधर कृक्षकों की एग्रीस्टैंक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्वर) के अंर्तगत फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु एक जन-अभियान के रूप में व्यापक रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर 50 राजस्व ग्रामों में जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा कैम्प लगाकर (कैंप मोड में राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषि विभाग के टी०एसी०, ए०टी०एम०/बी०टी०एम० और सहायक मोड में सम्बधित ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक) फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रारम्भ किया गया। उक्त के साथ अवगत कराना है, कि दिनांक-09 दिसम्बर 2024 को जनपद औरैया के 49 राजस्व ग्राम जगन्नाथपुर, चिटकापुर, जदुवंशपुर, सिमार, ज्ञानपुर प्रताप सिंह, हाफिजपुर, जानिशनगर, ऊंचा, हाजीपुर, नरायनपुर, कुल्हूपुर, मनेपुर फफूंद, लखनपुर, गदनपुर, बहादुरपुर इगुठिया, टिकौली, गौरीगंगाप्रसाद, ताल्हेपुर, मिलक हुसैनपुर कला, दौलतपुर, जैतापुर, मधूपुर ककराही, मई, मिलकबधुआ, दसरौरा, भूठा, सुर्खीपुर, दिवरिया, नगला अधियारी, अछल्दाशहरी, इटैली, सोहनी, जलालपुर फफूंद, असैनी, लखुनों, बंशी, ववुराहा, हमीरपुर रुरु, वल्लपुर राजपुर, कालावोझ, मदरेजॉख, जौहर, पुर्वा डलाहार, कीरतपुर, शहबाजपुर बिधूना, थुलपियाउर्फे ध्रुपकरी, पुर्वा समई, मदरकापुर में संयुक्त टीम द्वारा कैम्प लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, कि माह दिसम्बर 2024 के बाद से पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है। अतः कृषक भाई फार्मर रजिस्ट्री हेतु कैम्प में अपने आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, एवं खतौनी की प्रति अवश्य लेकर आये। यदि किसी कृषक के आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नही होगा तो ऐसे कृषक अपने आधार से मोबाइल नम्बर लिंक करा लें. तो फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में आसानी होगी। कृषक फार्मर रजिस्ट्री हेतु सेल्फ मोड में योजना हेतु बनाये गये वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in एवं निरूपित किये गये मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसुविधा केन्द्रों (CSC) के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर भी करा सकते है।