चोरी की 1 लाख रुपये की एल्युमिनियम ट्रे सहित 3 गिरफ्तार

2

औरैया 11 दिसम्बर 24-आज पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोपाल वाटिका के पास स्थित राजकीय रेशम फार्म से चोरी की गईं कुल 124 एल्यूमिनियम ट्रे (जिनकी अनुमानित मूल्य करीब 1 लाख रूपये) की तहरीर पर मु.अ.स. 689/24 धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था, से सम्बंधित 3 अभियुक्त गण रितिक पुत्र कमल सिंह कंजर निवासी नरायनपुर चुंगी थाना कोतवाली जिला औरैया उम्र करीब 22 वर्ष, समीर पुत्र विजय कंजर निवासी नरायनपुर चुंगी थाना कोतवाली जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष, मोहित पुत्र सुनील कंजर निवासी नरायनपुर चुंगी थाना कोतवाली जिला औरैया उम्र करीब 23 वर्ष को सुबह समय करीब 03.50 बजे नरायनपुर नहर-पटरी के कच्चे रास्ते के पास से पांच प्लास्टिक के झाल से चोरी की कुल 124 एल्यूमिनियम ट्रे सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें