औरैया 15 दिसम्बर 24-जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था नित्य प्रति जनसेवा के कार्यों में अग्रणी रहते हुए जनसेवा के कार्य होते रहते हैं। संवेदना ग्रूप नर सेवा ही नारायण सेवा के मूल मन्त्र पर कार्य करती है। इसी क्रम में आज रविवार को संवेदना ग्रुप द्वारा मफलर, स्कार्फ, मोज़े, गर्म कैप, कान पट्टी आदि का वितरण जरूरतमंदों बुजुर्गो एवं बच्चों को किया गया।साथ ही दिव्यांग बच्चों के स्कूल में भी सस्था के सदस्यों ने पहुँच कर बच्चों को गर्म कैप, मफलर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसमें संवेदना ग्रुप के सदस्य विजय तोमर सभासद का विशेष योगदान रहा उन्होंने अपना जन्मदिन भी बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम संयोजक श्री नीरज विश्नोई एवं अनुज गुप्ता ने बताया कि संवेदना ग्रुप द्वारा इस प्रकार का वितरण प्रत्येक रविवार को चलाया जाता है। साथ ही अन्य सेवाएं भी अनवरत संचालित हो रही हैं। वितरण से पूर्व रजनीश सिकरवार एवं अवध बिहारी जी (कानपुर) द्वारा संस्था की सदस्यता ग्रहण की गयी। वितरण में प्रमुख रूप से लक्ष्मी कांत दुबे, डॉ प्रभंजन शुक्ला, आकाश राजावत, अजय सिंह, आदि का विशेष योगदान रहा। वितरण सामग्री पाकर बच्चों एवं जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। संवेदना ग्रुप द्वारा पिछले कई वर्षों से संचालित वस्त्र वितरण अभियान शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. एस. एस एस. परिहार, सूबेदार मेजर गिरेंद्र सिंह परिहार, कपिल दुबे जी, अनूप सक्सेना एडवोकेट, किशन गहोई, डॉ अभय कांत वर्मा, लक्ष्मी कांत दुबे कैप्टन जगपाल सिंह,राम बाबू सेंगर ,आर एन मिश्रा, चंद्रभान सिंह आलोक गुप्ता, जितेन्द्र तोमर, चंद्र प्रकाश गुप्ता, डॉ प्रभंजन शुक्ला, एस पी सिंह, नीरज विश्नोई मोहित सिकरवार, सुरेश राठौर, रजत चतुर्वेदी, दीपांशु पोरवाल (गोलू), अनुज पाल (मोनू) आदि लोग उपस्थित रहे।