औरैया 22 दिसंबर 24-उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई एवं तत्पश्चात महिला बंदी ग्रह, बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद में माननीय सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी द्वारा विकास भवन सभागार में 24 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे महिला जनसुनवाई की जाएगी एवं तत्पश्चात महिला बन्दी गृह, बालिका/महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया जाएगा।