औरैया 08 अक्टूबर 24-जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सेहुद स्थित निर्माणाधीन स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी और उन्होंने हॉस्टल, ब्वॉय हॉस्टल, लाइब्रेरी, पुस्तकालय आदि को देखते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि इनका कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे पंजीकृत छात्र-छात्राओं को रहने/शिक्षण कार्य में कोई असुविधा न हो और सकुशल अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकें। उन्होंने संबंधित को यह भी निर्देश दिए कि परिसर में साफ सफाई बेहतर रखी जाए जिससे किसी प्रकार की कोई बीमारी आदि न फैले। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परिसर में कोई शिकायती कार्य न हो यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी तो वह चिकित्सा क्षेत्र में अच्छा कार्य करके चिकित्सालय/जनपद का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने संबंधितों को परिसर में वृक्षों को लगाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, कार्यदाई संस्था सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।