औरैया 20 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बिधूना स्थित थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता तथा प्रगति को देखा और संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराये जिससे उसकी उपयोगिता सुनिश्चित हो। उक्त द्वय अधिकारियों ने थानाध्यक्ष सहित संबंधितों से कहा कि निर्माण कार्य का सतत निरीक्षण करते रहें जिससे प्रगति की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी व पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।